निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजक: रोटरी क्लब ऑफ धार सेंट्रल 30 अप्रैल 2025 समय: प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक स्थान: माइकल क्लिनिक, टी.वी.एस. शोरूम के पास, धार

🌟 निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 🌟
आयोजक: रोटरी क्लब ऑफ धार सेंट्रल
🗓️ तिथि: 30 अप्रैल 2025
🕘 समय: प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
📍 स्थान: माइकल क्लिनिक, टी.वी.एस. शोरूम के पास, धार
________________________________________
धार शहरवासियों से विनम्र आग्रह है कि 30 अप्रैल 2025 को रोटरी क्लब ऑफ धार सेंट्रल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में इंदौर के विख्यात कैंसर विशेषज्ञ एवं विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे।
यह चरितार्थ करेगा कि "डॉक्टर मानवता के लिए भगवान का दूसरा रूप हैं"।
________________________________________
शिविर में उपलब्ध विशेष सेवाएं:
✅ महिलाओं हेतु ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग
✅ बच्चेदानी के कैंसर की निशुल्क जांच
✅ अत्यंत महंगी जांचें जैसे:
• मैमोग्राफी
• कॉल्पोस्कोपी
• पी.एफ.टी. (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट)
✅ निशुल्क पैथोलॉजी परीक्षण:
• ब्लड शुगर
• हीमोग्लोबिन
• कोलेस्ट्रॉल
• यूरिन टेस्ट
✅ अन्य सभी पैथोलॉजिकल जांचों पर 50% की विशेष छूट।
________________________________________
🎉 शिविर का उद्घाटन
रोटरी गवर्नर अनीश मलिक के द्वारा
🕘 प्रातः 9:00 बजे संपन्न होगा।
________________________________________
📞 पंजीकरण हेतु संपर्क करें:
• मोबाइल: 7415126127
पंजीयन स्थल:
• सिल्की होजियरी, एम.जी. रोड, धार (मो.: 9425109451)
• किड्स एंड फैमिली डेंटल केयर, नियर फैशन अड्डा, महाजन हॉस्पिटल रोड (मो.: 8380006858)
• माइकल क्लिनिक, टी.वी.एस. शोरूम के सामने, धार
________________________________________
🌟 स्वस्थ जीवन की दिशा में एक कदम बढ़ाएं — अवश्य पधारें और सेवाओं का लाभ उठाएं! 🌟

Post a Comment

0 Comments