तुम लाख छुपाओ प्यार मगर दुनियां को पता चल जायेगालेकिन छुप छुप के मिलने से मिलने का माज तो आयगा।।

लो भय्या फिर आ गया कॉपी पेस्ट लेकर फिर एक नई ख़बर के साथ सूत्रों से मिली चर्चा चौराहे पर चल रही हैं की

प्रभावी भवन मे आखिर क्यो गुंज रहा यह फिल्मी नगमा 
 
इन दिनो जिले के प्रभावी भवन मे एक फिल्मी नगमा बडे ही जोर शोर से हर कोई गुनगुना रहा है लेकिन इस फिल्मी नगमे  को हर कोई क्यो गुनगुना रहा वह भी इसके बोल बदलकर यहा भी  एक  राज है जो समझ मे ही नी आ रहा है कि आखिर गाने के बोल बदलकर इसे क्यों गुनगुनाया जा रहा है । जानकारी के अनुसार प्रभावी भवन मे इन दिनो हर कोई जोरशोर से जो
फिल्मी नगमा बोल बदलकर गुनगुना रहा है  उसके बोल कुछ इस प्रकार है।

 
तुम  लाख छुपाओ   प्यार मगर दुनियां को पता चल जायेगा
लेकिन छुप छुप के मिलने से मिलने का माज तो आयगा।।

अब जब इस नगमे को  गुनगुनाने वालो से हम जब पूछते है कि आखिर आज कल  प्रभावी भवन मे इस फिल्मी नगमे की धूम क्यो मची है तो इस नगमे को  गुनगुनाने वाले कहते है।

राज की बात कह दू तो जाने महफिल मे फिर क्या हो
राज खुलने का तुम पहले अंजाम सोच लो

ईशारो को गर समझो राज को राज रहने दो
 
इन दोनो फिल्मी नगमो का राज प्रभावी भवन मे न जाने कब खुलेेगा लेकिन अभी तो हर टेबल पर हर कोई इन दोनो ही फिल्मी नगमो को अलग ही अंदाज़ मे गुनगुना रहा है।
✍️आलोक द्विवेदी की कलम से✍️

Post a Comment

0 Comments