लोगो का कहना हैं।झाबुआ,अलीराजपुर के अधिकारी काट रहे चाँदी।फर्जी पत्रकार संघ डर का फायदा उठाकर लूट रहे।

लो भय्या आ गया कॉपी पेस्ट लेकर फिर एक नई ख़बर के साथ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चर्चा चौराहे पर चल रही हैं। ई झाबुआ,अलीराजपुर द्वि गोला पर फर्जी पत्रकार संघ का नाम पर खूब लूट मची हैं भाया। जहां एक और फर्जी संगठन अधिकारीयो से चंदे के नामपर मोटी रकम वसूल रहे है।वहीँ दूसरी ओर अधिकारी मुँह बंद कर चुपचाप चन्दा दे रहे हैं, क्यो क्या कोई  अधिकारियो को क्या कोई अलग से फंड आता हैं, नही ई गोल पर सारा खेल डर का हैं।चर्चा चौराहे पर यह भी चल रही हैं लोगो का तो यह भी कहना हैं कि सारे अधिकारी भृष्ट हैं।तभी तो 11000,21000, 31000 का चन्दा तुरंत निकाल कर दे देते है। वरना किसकी मजाल जो किसी से बिना डर के किसी की जेब से एक रूपया भी निकलवाले। तो भय्या अपना काम पूरी निष्ठा से करे डर खतम तो पिरोबिलम खतम।

तो चले भय्या मिलते हैं,पुलिसिया धाराओं के डर की अगली कहानी में ।

Post a Comment

0 Comments