अगम नहीं कर पाए अब पद्म की बारी।पश्चिमी मध्य्प्रदेश के झाबुआ ज़िले को नवागत SP से उम्मीदे।

अगम नहीं कर पाए अब पद्म की बारी।पश्चिमी मध्य्प्रदेश के झाबुआ ज़िले को नवागत SP से जनता को उम्मीदे।
लो भय्या आ गया कॉपी पेस्ट लेकर फिर एक नई ख़बर के साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुअसार चर्चा चौराहे पर चल रही हैं, की ज़िले में नए SP पधारे हैं। कुछ लोग आपस मे चर्चा करते हुवे कानाफूसी कर रहे थे कि जैसे अगम जैन आए थे,क्या ऐसे ही पद्म भी हैं, एक आदमी बीच मे बोला शुरू में तो सभी कड़क रहते है पर बाद में सब सेट,तभी बगल में बैठा दूसरा आदमी बोला रे भाई सुना हैं, साहब लोकायुक्त में भी रहे हैं, औऱ तो औऱ भोपाल मे भी साहब के पास यातयात व्यवथा थी,और भी कई काबिलियत हैं साहब में, इनका मामला कुछ उल्टा हैं, शुरू में नरम बाद में कड़क इतने में तीसरा बोला भले ही कुछ भी हो पर अपने झाबुआ जिले का उद्धार होना चाहिए बस,जगह-जगह नशे का कारोबार हो रहा हैं छोटे छोटे बच्चे नशे में लिप्त हैं, जगह जगह सट्टे का व्यापार खुले आम चल रहा हैं,सट्टे की लत में लोगो के टपरे बिक गए है, इसके कारण अपराध औऱ बढ़ रहे हैं, भाई मेने लोगो से सुना हैं सबकी बंदी हैं, औऱ जहा कोई पत्रकार ख़बर चलाय तो छोटी मोटी कार्यवाही करके फ़ोटो खिंचवा लेते हैं, लोगों के मुँह से यह भी सुना हैं कि ज़िले से नजाने कितनी जवान लड़कियां गायब हैं,आवेदन प्रतिवेद किये जाते हैं, जेबे गरम की जाती हैं उसके बाद सब ठंडा,झाबुआ की जनता आशा लगाये बैठी हैं कि कब कोइ अच्छा पुलिस अधीक्षक आएगा ,हमारा झाबुआ पुराना जैसा हो जायेगा।
बस अब नए पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल से भी झाबुआ की जनता यही कामना करती हैं,की झाबुआ को अमन, शान्ति औऱ सौहाद्र की औऱ ले जाए झाबुआ ओर झाबुआ की जनता का भविष्य उज्वल करे।

Post a Comment

0 Comments