कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट झाबुआ की सानिया परमार ने बाजी मारी अखिल भारतीय स्तर 1732 रैंक हासिल किया वही अजजा वर्ग मे 08 वी रैंक हासिल की

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट झाबुआ की सानिया परमार ने बाजी मारी अखिल भारतीय स्तर 1732 रैंक हासिल किया वही अजजा वर्ग मे 08 वी रैंक हासिल की


झाबुआ होनकार बालिका सानिया सुनील परमार ने ऑल इंडिया 1732 रैंक हासिल कर देश के अग्रणी यूनिवर्सिटी में अपना ऐडमिशन पक्का कर लिया उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले से प्रथम बार इस परीक्षा मे किसी बच्चों का चयन हुआ है!झाबुआ  की मूल निवासी एवं स्थानीय कैथोलिक मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा रही सानिया परमार ने चर्चा में बताया कि उनके द्वारा हायर सेकेंडरी की परीक्षा  कैथोलिक मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ से पास की है इसके पश्चात उनका लक्ष्य सिविल जज बनने का है इस हेतु उन्होंने इंदौर में रहकर टिकट 6 माह से कोचिंग कर परीक्षा की तैयारी की थी किंतु परीक्षा के एक माह पूर्व ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हुई एवं जांच करने पर उन्हें पीलिया एवं टाइफाइड पाया गया किंतु इस अवस्था में भी सानिया ने अपनी तैयारी जारी रखी एवं कल घोषित परिणामों में उनके द्वारा उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर अखिल भारतीय स्तर पर 1734 रैंक हासिल करते हुए अनुसूचित जनजाति वर्ग में 08 रैंक प्राप्त की तथा मध्य प्रदेश में उनकी 149 रैंक रही वही अजजा वर्ग दूसरी रही है।



इन परिणामों से तय है कि सानिया को देश के अग्रणी प्रख्यात विधि कॉलेज में एडमिशन मिलेगा तथा सानिया ने बताया कि उनका लक्ष्य सिविल जज बनने का है अपनी ला की डिग्री कंप्लीट होते ही वे सिविल जज की तैयारी करगे सानिया ijekj की मां तहसील कार्यालय झाबुआ में ऑफिस कानूनxks के पद पर पदस्टो में ही पिता सुनील परमार स्थानीय न्यायालय में कार्यरत है

सानिया की माता रजनी परमार ने बताया कि सानिया को बचपन से ही पढ़ने का शौक रहा है तथा अपने बर्थडे के समय भी उनके द्वारा माता-पिता से गिफ्ट के रूप में केवल पुस्तक देने का ही अनुरोध किया जाता रहा है यही कारण है कि पढ़ाई में अत्यधिक रुचि होने के कारण सानिया ने उल्लेखनीय उपलब्धी  प्राप्त की है सानिया की उपलब्धि पर परिजनो एवं परिचितों मित्रो द्वारा अनेक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments