झाबुआ आगामी विधानसभा चुनावों को द्रष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भारत सरकार में राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भारत सरकार कल दिनांक ०४/११/२०२३ शनिवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहेंगे
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि फग्गनसिंह कुलस्ते प्रातः दस बजे इंदौर से प्रस्थान कर झाबुआ विधानसभा में पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं भोजन कर दोपहर एक बजे झाबुआ विधानसभा के ग्राम रानापुर में जन सभा करेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराना ने भारतीय जनता पार्टी के जैष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ से फग्गनसिंह कुलस्ते का जिले की परंपरा अनुसार भव्य स्वागत करने की अपील की है भारत सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते दोपहर तीन बजे अलिराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे अलिराजपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर इंदौर प्रस्थान करेंगे
0 Comments