आधार कार्ड अपडेशन के संबंध में एसडीएम झाबुआ द्वारा निरीक्षण किए जाने पर कार्य में कोई अनियमितता नहीं पाई गई ।
झाबुआ 17 जून, 2023। आधार कार्ड अपडेशन के संबंध में दैनिक लोकतंत्र समाचार पत्र में उल्लेखित तथ्यों के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा द्वारा 17 जून को प्रातः 11ः00 बजे मुख्य डाकघर झाबुआ में संचालित आधार अपडेशन केन्द्र का आकरिमक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण मुकेश पिता नानसिंह निवासी ग्राम फुटिया तहसील झाबुआ अपने तीन बच्चों के आधार कार्ड में अपडेशन (फिगर प्रिंट एवं मोबाईल नम्बर) सुधार का कार्य करवाकर आधार केन्द्र से बाहर निकलते समय मुख्य द्वार पर मिले। मुकेश के द्वारा बताया कि उनके तीन बच्चों का आधार केन्द्र पर अंगुठे एवं मोबाइल नम्बर अपडेट करवाये गये जिसके 50/- रूपये के मान से 150/- रूपये लिये गये है जो रेट लिस्ट के आधार पर नियमानुसार है आधार केन्द्र के ऑपरेटर के द्वारा कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया।
पोस्ट ऑफिस कार्यालय के पिछले भाग पर लगी खुल्ली खिड़की में लगभग 10-15. मिनट रुककर आधार केन्द्र के ऑपरेटर, कर्मचारीगण द्वारा आंगतुक ग्रामीणों के साथ किये जा रहे कार्य एवं व्यवहार को देखा गया। पोस्ट ऑफिस के पीछे की तरफ कोई व्यक्ति या ऐजेन्ट नहीं होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान आधार अपडेशन सेंटर पर लगभग 15-20 महिला/पुरुष आधार कार्ड के अपडेशन कार्य के लिए सेन्टर पर उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों से आधार सेंटर पर किये जा रहे अपडेशन कार्य के दौरान ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों के व्यवहार के संबंध में पूछा गया। उपस्थित हितग्राहियों के आधार कार्ड में सुधार का काम शांतिपूर्वक हो रहा है। निरीक्षण के समय बताया गया कि आधार अपडेट सेंटर पर प्रतिदिन 30 से अधिक कार्ड का अपडेशन हो पाता है।
पोस्ट ऑफिस झाबुआ में संचालित आधार अपडेशन केन्द्र में आई.पी.पी.बी. की ऑपरेटर अलका झाला से उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष रूबरू चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित किसी भी हितग्राही के द्वारा अधिक रूपये लेने की बात को नकारा गया है।
0 Comments