जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्धकी का तत्काल प्रभाव से जिले से किया गया तबादला- गोपनीय जांच के चलते हुआ स्थानांतरण। - प्रदेश Live
झाबुआ जिले में कई समय से पदस्थ जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्धकी का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। मंत्रालय से जारी हुये आदेश में यह बताया गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावित होगा।
सूत्रो की माने तो सूत्रों का कहना यह हैं कि अधिकारी सिद्धकी का स्थानांतरण अवैध शराब को प्रदेश से बाहर भेजने में सहयोग प्रदान करने पर किया गया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच भी चल रही है।
दरअसल अवैध शराब के सम्बंध में कई शिकायतें होने पर जिला आबकारी अधिकारी पर जांच बैठी थी जिसके बाद परिणाम स्वरूप तबादला किया गया है।
हालांकि तत्काल प्रभाव से प्रभावित होने वाले मंत्रालय के इस स्थानांतरण के आदेश में उल्लेख है कि आगामी आदेश तक आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्धकी को कार्यालय आबकारी आयुक्त ग्वालियर पदस्थ किया गया है।
परंतु अब देखना यह हैं,की आदेश का पालन जिला अधिकारी कितने प्रभाव से करते है यह बात मायने रखती है,की आदेश का उलंघन होता हैं या तत्काल प्रभाव से प्रभावशाली रहेंगे।
0 Comments