जिला जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, जिला चिकित्सालय में लाया गया शव..
झाबुआ। जिला चिकित्सालय झाबुआ में 1 विचाराधीन कैदी की अब से कुछ देर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।
जिला जेल में कैदी की संदिग्ध हालात में मौत, जिला चिकित्सालय में लाया गया शव..
जिला चिकित्सालय झाबुआ में 1 कैदी की अब से कुछ देर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, कैदी विचाराधीन बंदी दीपक डिंपल पिता नगीन लाल सोलंकी उम्र 45 वर्ष कमला नेहरू मार्ग थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 445 / 2023 धारा 420, 464 ,468 आईपीसी सीजीएम कोर्ट में केश चल रहा था ज्ञात रहे कि 20,04, 2023 में जेल में प्रवेश हुआ था और आज दिनांक 4 ,6 ,2023 10:58 पर जेल से अस्पताल ले जाते वक्त हॉस्पिटल लाने पर 11:03 पर रात्रि में इमरजेंसी डॉक्टर के एल पाटीदार द्वारा मृत घोषित किया गया।
बताया जा रहा हे की सांस लेने में तकलीफ होने पर दीपक को जिला चिकित्सालय लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने दीपक मृत घोषित कर दिया.. एक और जिला जेल के उप अधीक्षक राजेश विश्वकर्मा का कहना है कि कैदी की अचानक तबीयत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा गया था, एवं जब अस्पताल लाया गया तब तक कैदी की सांसे चल रही थी।
वही जिला चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर कन्हैयालाल पाटीदार का कहना है कि कैदी को मृत अवस्था में ही जिला चिकित्सालय लाया गया था। सुबह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की सारी स्थिति साफ हो पाएगी।
0 Comments